लक्ष्मीपुर . प्रखंड अंतर्गत मटिया पंचायत के मोहनपुर बिंद टोला में मंगलवार को मवेशियों के लिए बने एक झोपड़ी में अचानक आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. आग की चपेट में आने से झोपड़ी में बंधी तीन गाय और एक बकरी समेत कुल चार मवेशी की मौत आग से जलकर हो गया. इस घटना से पशु मालिक और ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. मवेशी मालिक बिंद टोला निवासी राजो देवी ने बताया कि ग्रामीणों ने सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका. जिससे आग आसपास के घरों तक फैलने से बच गयी. घटना के कारणों का स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है. आग लगने से पीड़ित परिवार को भारी नुकसान हुआ है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

