बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के चौहानगढ़ गांव में गुरुवार रात चोरी की एक बड़ी घटना सामने आयी है. चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए करीब 12 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. पीड़ित पीड़ित दिलीप सिंह के अनुसार, गुरुवार की रात वह खाना खाने के बाद अपने परिवार के साथ एक कमरे में सोने चले गये थे. रात के दौरान चोरों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर भीतर प्रवेश किया और अलमारी समेत घर में रखे अन्य सामान को खंगाल डाला. सुबह जब परिवार की नींद खुली तो घर का अलमारी खुली पड़ी थी और सारा सामान बिखरा हुआ था. सामान सब खोज बिन करने पर पता चला कि घर से करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 2 लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी हो चुकी है. पीड़ित परिवार गीता देवी ने बताया कि उनके पति का निधन करीब 10 वर्ष पहले हो गया था. इसके बाद उन्होंने मेहनत और बचत के जरिए जो 2 लाख रुपये जमा किये थे. वह पूरी राशि चोरों ने चुरा ली. इसके अलावा घर में रखी कई कीमती साड़ियां व कपड़े भी चोरी कर ली गयी .घटना के बाद परिवार ने मलयपुर थाने में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच की मांग की है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गयी है. डॉग स्क्वायड की सहायता से सुराग जुटाये जा रहे हैं और जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

