चकाई. प्रखंड में पिछले 18 घंटे से बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताते चलें कि बीते रविवार रात्रि तेज हवा चलने के बाद बिजली कट गई जो अभी तक बाधित हैं. विद्युत नहीं रहने से इस भीषण गर्मी में लोगों को रात काटना भी मुश्किल हो रहा है. लोगों ने बताया कि इतने घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण मोबाइल, बैटरी, कम्प्यूटर सहित बिजली चलित अन्य उपकरण भी ठप पड़ गये हैं. लोगों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था का आलम है कि जरा-सा फाल्ट होने के बाद भी घंटो विद्युत बाधित हो जाता है. लोगों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार करवाने की मांग किया. इस बाबत पूछे जाने पर विभाग के कनीय अभियंता कृष्णनंदन ने बताया कि बीते रविवार देर रात सोनो बाजार के बाद किसी वाहन के द्वारा बिजली पोल क्षतिग्रस्त कर दिये जाने के कारण बिजली बाधित हो गया है. क्षतिग्रस्त पोल को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा है जल्द ही बिजली बहाल कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है