चंद्रमंडीह. चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-झारखंड सीमा पर अवस्थित चरघरा मोड़ के समीप से सोमवार को एक स्प्लेंडर बाइक संख्या जेएच 11 यू 6853 की चोरी चोरों ने कर ली. पीड़ित संतोष यादव ने बताया कि वे बीते सोमवार को भी बाइक सड़क किनारे खड़ा कर अपना काम कर रहे थे. तभी शाम लगभग पांच बजे उनकी बाइक गायब थी. पीड़ित ने मामले की जानकारी थाने को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

