जमुई. अपनी पसंद की लड़की के साथ शादी नहीं होने से आहत युवक ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक मड़वा गांव निवासी स्व प्रकाश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार है. परिजनों ने बताया कि पिंटू कुमार पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहकर काम करता था. 30 अप्रैल को लखीसराय जिले के महिसोना गांव में उसकी शादी तय की गयी थी. 28 अप्रैल सोमवार को तिलक समारोह होना था. रविवार को पिंटू ने अनाज में रखा सल्फास खा लिया, तबीयत बिगड़ने के बाद उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. सूत्र के अनुसार, पिंटू को कोई और लड़की पसंद थी, जबकि परिजन दूसरी जगह उसकी शादी तय कर दी. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसी से नराज पिंटू ने जहर खा लिया. मौत के बाद परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर थाना पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसके शव को परिजन को सौंप दिया. पिंटू की मौत से परिजनों में मातम छा गया. घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

