गिद्धौर . प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत अंतर्गत धोबघट गांव के खेल मैदान में गुरुवार को राजपूताना क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि ग्रेट बुद्धा इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक संतोष कुमार सिंह एवं सिद्धि विनायक स्कूल हरदीमोह के निदेशक निकेश सिंह ने फीता काटकर व क्रिकेट बल्ले से शॉट लगाकर किया. उद्घाटन मैच जेएमडी सगदाहा जमुई और युवक क्लब गिद्धौर के बीच खेला गया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए जेएमडी सगदाहा जमुई की टीम 12 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जवाब में युवक क्लब गिद्धौर की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट खोकर 110 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए युवक क्लब गिद्धौर के खिलाड़ी मिथिलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपेंद्र सिंह, गिरिवर सिंह, झब्बू सिंह, अमरेश राजपूत, बंटी सिंह, पप्पू सिंह, विकास सिंह, मिक्कू सिंह, हीरा सिंह, भोला सिंह, लड्डू सिंह, चीकू सिंह सहित आयोजन समिति के कई सदस्य एवं खेल प्रेमी मौजूद थे. खेल में निर्णायक की भूमिका कुक्कू और हीरा की जोड़ी ने निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

