जमुई. जिले के लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के डोमामरहर गांव के समीप बाइक से गिरकर एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी नारायण यादव की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रानी देवी अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार को सोमवार की सुबह पूजा करने शिव मंदिर गयी थी. मंदिर से पूजा कर घर लौटने के दौरान डैमामरहर गांव के समीप अचानक महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से सड़क पर गिरकर घायल हो गयी. स्थानीय लोगों की सहायता से महिला को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया जहां जांच के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके उपरांत घटना की जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना के बाद सदर अस्पताल पहुंची सदर थाना की पुलिस द्वारा कागजी प्रक्रिया पुरी कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. रानी देवी की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है