10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खेल प्रतियोगिता में विजेताओं को किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नमन विद्या पब्लिक स्कूल, अलीगंज में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई.

अलीगंज . राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को नमन विद्या पब्लिक स्कूल, अलीगंज में खेल प्रतियोगिता आयोजित हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक वेद प्रकाश, प्राचार्या अर्चना कुमारी एवं उप प्राचार्या अर्चना मुर्मू ने किया. प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने लंबी दौड़, कबड्डी, हाई जम्प, लॉन्ग जंप, जुट रेस, बिस्किट रेस, बाधा दौड़, म्यूजिकल चेयर, बैलून रेस आदि में शानदार प्रदर्शन किया.निदेशक वेद प्रकाश ने कहा कि खेल दिवस खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सम्मानित करने का विशेष दिन है. यह दिन हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है. प्राचार्या अर्चना कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का हौसला बढ़ाया. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में सुहानी कुमारी, एकलव्य कुमार, आदित्य, विद्या भारती, सुप्रेमा, नंदनी कुमारी, संजना भारती, आकाश कुमार, सिधु कुमार, सोनू कुमार, शिवानी कुमारी, निशु कुमारी, प्रिया रानी, दिव्यांशु कुमार, राजवीर कुमार, चंदा कुमारी, मिताली राज, विक्की, मनप्रीत, रिशु राज और आराध्या को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. इन सभी विजयी प्रतिभागियों को निदेशक वेद प्रकाश, प्राचार्य अर्चना कुमारी द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. इस दौरान शिक्षक पवन कुमार, अमन कुमार, मुकेश कुमार, मो. जमील, राजेश कुमार, रंजय कुमार, निर्मल छेत्री, राधेश्याम वर्मा, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, नेहा कुमारी, करिश्मा कुमारी, संगीता कुमारी, रानी कुमारी, दायमुनी डूंग डूंग सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel