23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा और बढ़ायेगी ठंड, जारी किया गया जिले को लेकर येलो अलर्ट

जिले में भी अब कोहरे का प्रकोप लोगों को सताने लगा है. आने वाले कुछ दिनों तक लगातार अत्यंत घना कुहासा का प्रकोप देखने को मिलेगा.

जमुई . जिले में भी अब कोहरे का प्रकोप लोगों को सताने लगा है. आने वाले कुछ दिनों तक लगातार अत्यंत घना कुहासा का प्रकोप देखने को मिलेगा. इसे लेकर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक 20 दिसंबर सुबह 08 बजे तक जिले में घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक जिले में 20 दिसंबर सुबह 08:20 बजे तक घना कुहासे का प्रकोप देखने को मिलेगा. अगले दो दिनों तक यही स्थिति देखने को मिलेगी. 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जिले को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं किया गया है. ऐसे में आने वाले दो दिनों तक इन जिलों में रहने वाले लोगों को अभी ठंड और सतायेगी. विभाग की तरफ से बताया गया है कि जिले में अगले एक-दो दिनों तक पछुआ हवा का प्रकोप लगातार जारी रहेगा. पछुआ हवा के कारण कनकनी में और बढ़ेगी. गौरतलब है कि पिछले एक-दो दिनों में पछुआ हवा के कारण जिले में शीतलहर जैसे स्थिति बनी है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में भी यह स्थिति लगातार जारी रहेगी. तापमान की बात करें तो जमुई जिले में 20 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा. जबकि अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस से घटकर 22 से 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. आने वाले पांच दिनों में जिले का तापमान लगभग एक सा बना रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel