चकाई . सरकार की अति महत्वाकांक्षी नल-जल योजना का चकाई प्रखंड में बुरा हाल है. प्रखंड की कई पंचायतों में यह लाभकारी योजना संवेदक की लापरवाही की भेंट चढ़ चुकी है. यही हाल है चकाई पंचायत के खास चकाई गांव के वार्ड नंबर तीन का है. जहां पिछले तीन साल से भी अधिक समय से नल-जल योजना का लाभ स्थानीय ग्रामीणों को नही मिल रहा है. वार्ड नंबर तीन के लाभुक ग्रामीण अमित दुबे, नंदलाल दुबे, मंटू कुमार आदि बताते हैं कि बीते वर्ष 2020 में यहां बोरिंग कर पानी का टंकी लगाकर पानी का सप्लाई की गयी थी, मगर दो साल बाद सड़क निर्माण के दौरान पानी सप्लाई के लिए लगा पाइप के कटने से नल-जल योजना ठप हो गयी. इसके लिए कई बार संवेदक से शिकायत की. संबंधित अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी गयी, लेकिन अभी तक पाइप नहीं बदला गया. वही जब स्थानीय मुखिया अनिता देवी ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना विभाग के अधिकारियों को दी है. ठीक करने का आश्वासन भी दिया है. वहीं जब इस बारे में पीएचडी विभाग के जेई कुमार जय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है जल्द ही इसको ठीक कर पानी की सप्लाई चालू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

