23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधानाध्यापक की कार्यशैली के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय माधोपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार की कार्यशैली के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया.

चकाई. प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय माधोपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक विकास कुमार की कार्यशैली के विरुद्ध स्थानीय लोगों ने शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में स्थानीय महिला एवं पुरुष शामिल हुए. हाथ में तख्तियां लेकर एवं प्रधानाध्यापक के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए लोग पंचायत भवन माधोपुर से निकलकर माधोपुर बाजार, उच्च विद्यालय, दुर्गा मंदिर होते हुए पुनः पंचायत भवन पहुंचे. मौके पर लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापक विद्यालय प्रबंधन के सभी कार्यों को बाधित कर रहे हैं. वे विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक के बिना ही सभी तरह की राशि का उपयोग मनमाने तरीके से करते हैं. साथ ही विभाग की ओर से दी जाने वाली विभिन्न तरह की सहायता राशि का लाभ भी बच्चों को नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने बताया कि जब कोई अभिभावक अपने बच्चों के संबंध में कुछ भी जानकारी प्राप्त करने विद्यालय जाते हैं तो उनके साथ प्रधानाध्यापक उसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं. इतना ही नहीं वहां कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ भी प्रधानाध्यापक अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं. इससे पठन-पाठन का कार्य प्रभावित हो रहा है. लोगों ने बताया कि विद्यालय परिसर एवं शौचालय के साफ सफाई तथा रखाव पर ध्यान नहीं दिया जाता है. इससे यहां अध्ययन करने वाली बच्चियों को काफी परेशानी होती है. प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक किए बिना ही पुराने कमरे को तोड़ दिया गया. इससे विद्यालय का लगभग पांच लाख की राशि का नुकसान हुआ है. लोगों ने बताया कि प्रधानाध्यापक के विरुद्ध पूर्व में भी एक मामला कांड संख्या 48/2021 के तहत व्यवहार न्यायालय जमुई में लंबित है. वहीं आक्रोश मार्च के बाद लोगों द्वारा जिलाधिकारी सहित स्थानीय विधायक सह मंत्री सुमित कुमार सिंह तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel