झाझा. बेनीबांक गांव निवासी एक युवक को अपहरण कांड में नामजद बनाने को लेकर सोमवार को कुछ ग्रामीण थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष से जांच-पड़ताल कर न्याय की गुहार लगायी. ग्रामीण दिलीप कुमार, पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मंडल समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव के युवक जितेंद्र कुमार के खिलाफ ढीबा गांव निवासी बिनोद साव ने बेटी के अपहरण किये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिससे युवक के घर के लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि ऐसा कुछ भी मामला नहीं है. ऐसी सूचना है कि बिनोद साव की लड़की घर-परिवार के प्रताड़ना से तंग आकर कहीं चली गई थी और पुन: वापस भी आ गई. लेकिन लड़की के घर वाले युवक पर अपहरण का केस दर्ज करवाया है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में जांच-पड़ताल कर ही आगे की कार्रवाई करने की गुहार लगाया ताकि निर्दोष युवक की जीवन तबाह व बर्बाद होने से बच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

