सोनो . एनएच-333 सोनो- झाझा मुख्य मार्ग पर पंच पहाड़ी के लोहा मोड़ के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर सवार तीन युवक इस भीषण दुर्घटना की चपेट में आ गये, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना गुरुवार देर रात्रि एक बजे की है. मृतक युवकों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी निवासी शिक्षक रामकुमार यादव के पुत्र अंकित कुमार (20) और झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी रामचंद्र यादव के पुत्र मनीष कुमार (22) के रूप में हुई है, जबकि घायल युवक की पहचान अंबा निवासी कपिलदेव यादव का पुत्र दीपक कुमार (22) के रूप में हुई. घायल दीपक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया, जबकि घायल को सोनो अस्पताल भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रक का चालक फरार हो गया. पुलिस चालक की पहचान में जुट गयी है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि तीनों युवक किसी कार्य से झाझा से सोनो आये थे और देर रात्रि अपनी बाइक से वापस झाझा लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. दोनों युवकों के मौत की खबर पहुंचते ही उनके परिवार सदस्यों में कोहराम मच गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

