10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकंदरा में बालू माफियाओं का दुस्साहस, पुलिस जवान को रौंदते हुए ट्रैक्टर चालक फरार

थाना क्षेत्र के खरडीह रोड स्थित बिशनपुर मोड़ के पास सोमवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गश्ती टीम को चकमा देते हुए एक जवान को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया.

सिकंदरा. थाना क्षेत्र के खरडीह रोड स्थित बिशनपुर मोड़ के पास सोमवार को अवैध बालू लदे ट्रैक्टर चालक ने पुलिस की गश्ती टीम को चकमा देते हुए एक जवान को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. घटना में सैप के जवान शशिकांत निराला गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, अवैध बालू के परिवहन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सिकंदरा पुलिस की टीम अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार दास के नेतृत्व में दिवा गश्ती पर निकली थी. इस दौरान बिशनपुर मोड़ के समीप अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया गया. पुलिस से बचने के लिए ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक गाड़ी मोड़ी और सैप जवान शशिकांत निराला के पैर पर चढ़ा दी. हादसे में जवान का एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गनीमत रही कि अन्य पुलिस कर्मियों की तत्परता से उनकी जान बच गयी. घायल जवान को तुरंत सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही अवर निरीक्षक नंदन कुमार, संतोष कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल जवान का हालचाल लेने के बाद ट्रैक्टर एवं चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष विवेक कुमार राय ने कहा कि बालू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल ट्रैक्टर और उसके मालिक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बालू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे कानून की परवाह किये बिना पुलिस पर भी जानलेवा हमला करने से नहीं चुकते. घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की निगरानी और गश्त को और तेज कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel