-नुमर पंचायत के कोल्हुआ केवाल गांव में पानी निकासी बंद, लोग परेशान बरहट. चक्रवाती तूफान के असर से बीते तीन दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है. बरहट प्रखंड की नुमर पंचायत के वार्ड दो स्थित प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ केवाल जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों तालाब में तब्दील हो गया है. सड़क पर घुटना भर पानी जमा होने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हल्की सी बारिश में भी स्कूल जाने वाला रास्ता जलमग्न हो जाता है. बच्चे रोजाना कीचड़ और गंदे पानी में गिरते-पड़ते स्कूल पहुंचते हैं. ग्रामीण सीता देवी, मंजु देवी, सरिता देवी, पिंकी देवी, गणेश दास, मनीष भारती, मिथलेश कुमार, जितेंद्र दास, मनीष कुमार समेत अन्य लोगों ने बताया कि पानी निकासी की नाली को गांव के ही कुछ दबंगों ने मिट्टी डालकर बंद कर दिया है, इससे पूरे रास्ते में पानी जमा हो जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द नाली की सफाई नहीं करायी गयी तो पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो जायेगा. गंदे पानी के जमाव से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, इससे संक्रमण और जलजनित बीमारियों का खतरा मंडराने लगा है. लोगों ने बताया कि समस्या की जानकारी कई बार स्थानीय प्रशासन और पंचायत प्रतिनिधियों को दी गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने शीघ्र जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है ताकि बच्चों का सुरक्षित तरीके से स्कूल आना-जाना आसान हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

