जमुई. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला. शहर के कचहरी चौक से निकाले गए इस मार्च की अगुआई राजद नेता अशोक कुशवाहा ने की. मार्च में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आम नागरिकों की भी भागीदारी रही. कैंडल मार्च के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा और देश की एकता और अखंडता के लिए सामूहिक प्रार्थना की. अशोक कुशवाहा ने कहा कि यह हमला केवल सुरक्षाबलों पर नहीं, बल्कि पूरे देश की आत्मा पर हमला है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि आतंकियों और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाये. कुशवाहा ने कहा कि यह वक्त राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता दिखाने का है. उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे सुरक्षा के मुद्दे पर एकमत हों और आतंकवाद के खिलाफ साझा रणनीति बनाएं. मौके पर राजद नेता अमर भगत, विजय यादव, प्रयाग यादव, अशोक राम, प्रमोद कुमार, मुरारी राम, युगल किशोर राम, कन्हैया सिंह, गजाधर रजक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

