23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राम दरबार प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी कलशयात्रा

प्रखंड क्षेत्र के चौहान डीहगांव स्थित बोधनाथ शिवालय के प्रांगण में होने वाले राम लखन जानकी एवं हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय नवाह परायण को लेकर बुधवार सुबह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

खैरा. प्रखंड क्षेत्र के चौहान डीहगांव स्थित बोधनाथ शिवालय के प्रांगण में होने वाले राम लखन जानकी एवं हनुमान प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा सह नौ दिवसीय नवाह परायण को लेकर बुधवार सुबह कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. इसमें 801 कलश यात्रियों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में कुमारी कन्या व सुहागवती महिलाओं ने भाग लिया. बुधवार की सुबह सभी महिलाएं यज्ञ स्थल पर पंक्तिबद्ध हुई. जिन्हें यज्ञ कर्मियों ने मिट्टी का कलश व चुनरी भेंट किया. महायज्ञ के यज्ञाचार्य दुर्गा दत्त आचार्य पंडित दशरथ झा कृष्णानंद झा पूर्णानंद पांडे थे. इस दौरान यजमान श्याम सुंदर सिंह उनकी पत्नी सत्यभामा देवी, बालिंदर सिंह, उनकी पत्नी रेखा देवी, सिंटू कुमार सिंह, उनकी पत्नी संगीता सिंह, विजय सिंह उनकी पत्नी मीना देवी, विभाकर सिंह उनकी पत्नी डैजी सिंह से कलश का संकल्प करवाया और कलश यात्री किउल नदी के भौड़ घाट के लिए प्रस्थान किये. यात्रियों के आगे आगे ढोल बाजा बजते जा रहा था तो ग्रामीण हाथों में पताका लहराते चल रहे थे. युवक जय राम हनुमान का जय घोष कर रहे थे. महिलाएं गीत गाती चल रही थी. किउल नदी पहुंचने के बाद महिलाओं ने कलश में जल संग्रह किया और पंडित दुर्गा दत्त आचार्य जल को संकल्प कराया. पुनः कलश यात्री यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान कर गई. इस भव्य कलश यात्रा से न सिर्फ चौहानडीह गांव ही बल्कि गोपालपुर, रायपुरा, परसा, भौड़, घनबेरिया, वाजपेयी टोला के बाद कलश यात्री यज्ञ स्थल पर पहुंचे और कलश को यज्ञ पंडाल में विधि विधान के साथ रखा गया.यज्ञ के आचार्य ने बताया कि कलश यात्रा एक पवित्र कार्य है. जिसके जल से संपूर्ण यज्ञ का धर्म अनुष्ठान पूर्ण होता है लोगों की मनौती पूर्ण होती है. गांव में सुख समृद्धि और शांति का माहौल होता है. ग्रामीण क्षेत्र की मिट्टी पवित्र हो जाती है. उन्होंने कहा कि गुरुवार की प्रति संध्या 7:00 बजे से अयोध्या की प्रसिद्ध कथा वाचिका राधिका किशोरी का प्रवचन होगा. इस कार्यक्रम में सैकड़ों लोग उपस्थित थे. यज्ञ स्थल पर शांति व्यवस्था कायमरखने के लिए दर्जनों स्वयंसेवक नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel