जमुई .जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में घर से भागी एक लड़की को उसके प्रेमी के साथ रांची पुलिस ने बरामद किया है. मालूम हो कि प्रेमी युगल रिश्ते में फुफेरे भाई-बहन हैं. प्रेमिका ने पुलिस को अपने फुफेरे भाई के साथ ही जीवन गुजारने की बात कही है. बताया जाता है कि मलयपुर थाना क्षेत्र के लड़की के पिता ने अपनी बेटी के घर से भाग जाने को लेकर मलयपुर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पिता ने पुलिस को बताया कि मेरी बेटी झारखंड के रांची में रहने वाले एक युवक से बातचीत करती थी और उसी साथ भाग गयी है. दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस टीम छापेमारी करने के लिए रांची पहुंची और रांची के चान्हो थाना क्षेत्र से प्रेमी युगल को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस सोमवार को प्रेमिका के मेडिकल जांच के लिए उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंची थी.
लड़की ने कहा- प्रेमी के साथ ही बिताऊंगी जीवन
लड़की ने कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. उसने बताया कि करीब एक साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसने कहा कि मैंने फोन कर प्रेमी को बुलाया था. इसके बाद हम दोनों ट्रेन से रांची गये और प्रेमी के घर पर ही रह रहे थे. लड़की ने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. मैं बालिग हूं और वह उसी के साथ शादी कर अपना घर बसाना चाहती है. बताते चलें कि आस्था का प्रेमी रांची के एक कार शोरूम में काम करता है. उसका ननिहाल मलयपुर है. अपने मामा के घर वह आया था. इस दौरान उसकी मेमरी बहन से बातचीत हुई और दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ गये.प्रेमी के परिजनों को नहीं है रिश्ते से कोई आपत्ति
इधर, पूरे मामले को लेकर प्रेमी के भाई ने कहा कि मेरे भाई ने जो कुछ भी किया है, वह उसकी मर्जी है. दोनों बालिग है, दोनों अपनी मर्जी से रहे. अगर वह शादी करना चाहते हैं, तो परिवार इस मामले में कोई दखलंदाजी नहीं करेगा. बहरहाल इस घटना को लेकर प्रेमिका के परिजनों से कोई बात नहीं हो सकी है. मामला सामने आने के बाद से यह सुर्खियों में बना हुआ है तथा लोग इस कलयुगी प्रेम-प्रसंग को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

