30.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने शराब भट्टी को किया नष्ट, 33 लीटर देसी शराब बरामद

थाना क्षेत्र की गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले महादलित टोला से गिद्धौर पुलिस ने 33 लीटर देसी शराब को बरामद की है.

गिद्धौर. थाना क्षेत्र की गंगरा पंचायत अंतर्गत पड़नेवाले महादलित टोला से गिद्धौर पुलिस ने 33 लीटर देसी शराब को बरामद की है. वहीं शराब निर्माण में प्रयोग होने वाली भट्टी एवं सामग्री को भी पुलिस ने नष्ट किया है. जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गंगरा महादलित टोला में पुलिस को देसी शराब निर्माण कर इसके बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली थी. थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी कर गंगरा मुसहरी निवासी बुद्धू मांझी व पंकज मांझी के घर से दो जार में रखे 15 एवं 18 लीटर देसी शराब को बरामद की गयी. शराब बरामदगी को लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि वहीं शराब निर्माण में प्रयोग किये जाने वाले भट्ठी एवं फूला हुआ जावा महुआ को भी नष्ट किया गया. इस मामले में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह द्वारा मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत गिद्धौर थाना कांड संख्या 118/25 एवं 119/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस अभियान में थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के साथ अवर निरीक्षक रितेश कुमार सिपाही धीरज कुमार के अलावे राजीव पासवान, गंगा पासवान, प्रदीप पासवान, जितेंद्र पासवान, उमेश पासवान,गोरेलाल पासवान सहित कई पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel