अलीगंज. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को अलीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर में जल-जीवन-हरियाली अभियान के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम ” थीम को केंद्र में रखकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ अभिषेक भारती एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी असलम हुसैन ने किया. इनके साथ-साथ प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि अरमान आलम, मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, सामाजिक कार्यकर्ता टिंकू राजा, रोजगार सेवक मो जावेद, ऑपरेटर अजय कांत, धर्मेद कुमार एवं गौतम सिंह सहित कई प्रखंड कर्मियों ने भाग लेकर सामूहिक पौधरोपण किया. मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन ने जोर दिया कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए. मौके पर दर्जनो लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

