31.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत ने दो बच्चों की मां की चार बच्चों के पिता से करायी शादी

प्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के खपरिया गांव में दो बच्चों की मां और चार बच्चों के पिता के बीच प्रेम के एक मामले पर पंचायत ने दोनों का निकाह कराने का फैसला सुनाया.

– महिला के ससुराल वालों ने चोरी छिपे आये युवक को पकड़ा

बुलायी गयी पंचायत, दोनों के परिजन निकाह कराने पर हुए राजीप्रतिनिधि, सोनोप्रखंड अंतर्गत पैरा मटिहाना पंचायत के खपरिया गांव में दो बच्चों की मां और चार बच्चों के पिता के बीच प्रेम के एक मामले पर पंचायत ने दोनों का निकाह कराने का फैसला सुनाया. इसमें दोनों पक्षों के घरवालों की भी रजामंदी रही. इतना ही नहीं, युवक की पहली पत्नी ने भी खुले दिल से पंचायत के फैसले को स्वीकार कर लिया. दरअसल, खपरिया गांव की दो बच्चों की मां सनुजा खातून व झाझा थानाक्षेत्र के बैजलपुरा गांव निवासी चार बच्चे के पिता अखलाक अंसारी पर सनुजा के ससुराल वाले और ग्रामीणों ने चोरी छिपे एक दूसरे से मिलने का आरोप लगाया. शुक्रवार की रात भी अखलाक सनुजा के ससुराल पहुंचा था कि तभी घरवाले व ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. अखलाक को ग्रामीणों ने पकड़कर रखा. शनिवार को पंचायत बुलायी गयी. अखलाक सनुजा के नैहर का ही रहने वाला है. दोनों में पूर्व से ही प्रेम था. पंचायत में दोनों के प्रेम और जारी रिश्ते को सामाजिक स्वीकृति देकर एक दूसरे के साथ ही रहने का फैसला सुनाया. गांव वालों की मौजूदगी में दोनों की निकाह करा दिया गया. आश्चर्य इस बात की थी कि अखलाक की पहली पत्नी ने भी बिना कोई एतराज जताये इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया.

दोनों के बीच पूर्व से था प्रेम

बैजलपुरा की सनुजा की शादी 2018 में खपरिया में हुई थी. उसके पति मुंबई में नौकरी करते हैं. उसे से दो बच्चे भी हैं. सनुजा और अखलाक का प्रेम पहले चल रहा था, जो विवाह के बाद भी खत्म नहीं हुआ. सनुजा के पति के बाहर रहने के कारण उसका संपर्क फिर से अपने पुराने प्रेमी अखलाक अंसारी से हुआ और लगातार आना जाना बना रहा. सनुजा के ससुराल वाले अखलाक को मायके के रिश्तेदार समझकर शुरू में ध्यान नहीं दिया, लेकिन जल्द ही मामले को वे लोग समझ गये और उसके आने पर आपत्ति जताने लगे. अब अखलाक छुपकर आने लगा. शुक्रवार को घरवालों व अन्य ग्रामीणों ने अखलाक को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए उसके हाथ बांधकर रखा. सुबह पंचायत बुलाई गई जिसमें पंचायत ने दोनों के प्रेम को अपनी स्वीकृति देते हुए दोनों का निकाह कराने का फैसला दिया. सनुजा के ससुराल वालों के साथ ही अखलाक की पहली पत्नी ने भी इस रिश्ते को अपनाने से इनकार नहीं की. यह सुनकर गांव वाले भी हैरान रह गये. मामले को लेकर सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह के किसी मामले को लेकर उन्हें जानकारी नहीं दी गयी. लिखित शिकायत मिलने पर जांच व कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel