जमुई . सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव में मंगलवार रात फोन पर पति से झगड़ा के बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान सदर थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी अशोक शर्मा की पुत्री अंजली कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि हरला गांव निवासी अशोक शर्मा की पुत्री अंजली कुमारी का प्रेम-विवाह बीते चार माह पहले पटना जिले के मराची निवासी प्रेमजीत शर्मा से हुआ था. विवाह के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था. एक-दो माह साथ रहने के बाद पति प्रेमजीत शर्मा काम करने के लिए बेंगलुरु चले गये. उसके बाद अंजली कुमारी भी ससुराल से अपने नैहर हरला गांव आ गयी. दोनों की फोन पर बातें होती रहती थी. मंगलवार की रात दोनों के बीच फोन पर ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया और इसी रंजिश में नवविवाहिता अंजली कुमारी ने कमरे में बंद होकर अपनी दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के मृतका के परिजनों ने इसकी जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं इस संबंध में अंजली के परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. घटना को लेकर सभी लोग स्तब्ध थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

