11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोशाला को व्यवस्थित करने के लिए सरकार बना रही योजना : मंत्री

बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री सुरेंद्र मेहता बुधवार को गरही डैम पर पहुंचे.

खैरा . बिहार सरकार के पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री सुरेंद्र मेहता बुधवार को गरही डैम पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गरही डैम का जायजा लिया तथा मत्स्य उत्पाद बढ़ाने को लेकर कई तरह के निर्देश दिये. मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि गरही डैम में मत्स्य पालन की असीम संभावनाएं हैं. वर्तमान में यहां मछली पालन किया भी जा रहा है और सरकारी स्तर से व्यवस्थाएं भी की गयी हैं, लेकिन निरीक्षण के क्रम में स्थानीय मछुआरों ने यह मांग की है कि डैम के गेज को बढ़ाने से मदद मिलेगी. इससे मत्स्य पालन को और बढ़ावा दिया जा सकता है. इस दिशा में प्रयास किये जायेंगे तथा नयी योजनाएं बनायी जायेंगी. मंत्री ने कहा कि बिहार में मछुआरों की स्थिति सुधर सके तथा उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके, इसे लेकर सरकार की तरफ से कई सारे कदम उठाये गये हैं. जिसका फायदा भी मछुआरों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में और भी कई नयी योजनाएं देखने को मिलेगी. मौके पर उपस्थित लोगों ने फूलमाला ढोल बाजे के साथ उनका स्वागत किया. मंत्री ने बोट पर बैठकर डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संकल्पित है और उसके लिए वे दिन रात रात योजना को धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत हैं. इस योजना को सफल होने के बाद गांव एवं समाज के हजारों लोगों को रोजगार मिल सकेगा और उनके परिवार की गरीबी दूर हो सकेगी. मंत्री ने कहा कि अपर किऊल जलाशय योजना का गरही डैम इस क्षेत्र के लिए बहुत ही उपयोगी है और जब मैं यहां पहुंचा और बोट से डैम का निरीक्षण किया तो मुझे बहुत अच्छा अनुभव हुआ. मंत्री ने कहा कि मत्स्य एवं पशुपालन विभाग को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार संकल्प के साथ लगी हुई है. उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों के रोजगार एवं उत्थान के लिए कई योजनाएं बना रही है और उसे धरातल पर उतारने के लिए प्रयास जारी है. मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार गोशाला को व्यवस्थित करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि गोशाला में देसी गाय को रखा जायेगा. देसी गाय के गोबर और मूत्र से कई तरह की औषधियां बनायी जाती हैं, जो मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है. इसी को देखते हुए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया और आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से गोशाला के संरक्षण को लेकर कयी उपयोगी कदम उठाये जायेंगे. इस मौके पर कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel