खैरा. प्रखंड क्षेत्र के बाघाखांड गांव में बुधवार को मां काली प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. इस यात्रा में गांव सहित आसपास के क्षेत्रों की 351 कुमारी कन्याओं और सुहागन महिलाओं ने हिस्सा लिया. सभी श्रद्धालु सिर पर कलश लेकर धार्मिक जयघोष करते हुए बरनार नदी स्थित निजुआरा घाट पहुंचीं. वहां विद्वान पंडित मनोहर आचार्य एवं झारखंड के बासुकीनाथ धाम से आए पंडित चंचल शास्त्री, विजय शास्त्री, मुकेश शास्त्री, विपिन पांडेय, अजय पांडेय और महेश आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया. इसके बाद कलश यात्रा जयकारों और देवी गीतों के साथ पुनः मंदिर प्रांगण में लौटी. मंदिर परिसर में सभी कलश स्थापित किए गए और परंपरागत रूप से मंदिर की परिक्रमा की गयी. आयोजन के मुख्य यजमान राहुल कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी अनीता देवी हैं. कलश यात्रियों के आगे-आगे ढोल-बाजे बजाए जा रहे थे, जिससे पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो उठा. गांव के बुजुर्ग, युवा और बच्चे तन-मन से आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं. यह आयोजन पांच दिवसीय है. आगामी 8 जून को रात्रि में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जायेगा. कलश यात्रा के अवसर पर गांव के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

