जमुई. मुख्यालय स्थित श्रम भवन सोनपे परिसर में जिला नियोजनालय द्वारा आगामी 13 जून को जाॅब कैंप का आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी इसमें भाग लेकर लाभ उठा सकते है. जाब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को सबसे पहले एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराना होगा. उन्होंने अधिक-से-अधिक युवा वर्ग से इसमें भाग लेने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है