जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के भछियार मोहल्ला में सोमवार को खेलने के दौरान एक मासूम बच्चे ने घर में रखा थीनर पी लिया. परिजन ने बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया , जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे चाइल्ड स्पेशलिस्ट के पास रेफर कर दिया. मासूम बच्चा भछियार मोहल्ला निवासी मो नेहाल अंसारी का 2 वर्षीय पुत्र सारा नेहाल है. परिजन ने बताया गया कि घर में रंग-रोगन का कार्य चल रहा है. पेंट में मिलाने वाला थीनर रखा हुआ था. बच्चा खेलते-खेलते आया और थीनर को पानी समझकर पी लिया. फिलहाल बच्चे की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है