17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठी मैया व भगवान सूर्य की प्रतिमा का किया गया विसर्जन

छठ पूजा के अवसर पर टेलवा बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप बडुआ नदी तट पर स्थापित छठ मइया व भगवान सूर्य की प्रतिमा का बुधवार को नम आंखों से विधिवत विसर्जन किया गया.

सिमुलतला . छठ पूजा के अवसर पर टेलवा बाजार स्थित शिव मंदिर के समीप बडुआ नदी तट पर स्थापित छठ मइया व भगवान सूर्य की प्रतिमा का बुधवार को नम आंखों से विधिवत विसर्जन किया गया. प्रतिमा विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने पारंपरिक छठ गीतों के साथ छठ मइया से परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण की कामना की. पूरे दिन नदी तट पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला. सजाये गये सुंदर घाट और आकर्षक पंडाल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे. प्रतिमा स्थापना के बाद से ही यहां भक्तों की भीड़ लगी रही. शाम को आयोजित भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक झूम उठे. विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की आंखें नम हो उठीं. पूरे क्षेत्र में ‘छठ मइया की जय’ और ‘जय सूर्य भगवान’ के जयकारे गूंजते रहे. मेले में दुकानदारों ने खिलौने, मिठाइयां, पूजा सामग्री और घरेलू सामान की दुकानें सजाईं, वहीं बच्चों ने झूले और खिलौनों का आनंद लिया. प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. पुलिस बल लगातार गश्त कर रही थी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो. पूरा वातावरण आस्था, भक्ति और उल्लास से ओत-प्रोत रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel