झाझा . सोशल साइट पर दोस्ती फिर प्यार उसके बाद शादी की उम्मीद लिए प्रेमी के घर पहुंची युवती को प्रेमी व उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की. घायल युवती को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना झाझा पुरानी बाजार मोहल्ला की बतायी जा रही है. झारखंड धनबाद की युवती ने बताया कि करीब छह साल पहले झाझा के पुरानी बाजार निवासी मो सागर से सोशल साइट के माध्यम से पहचान हुई थी. बातचीत के दौरान हम दोनों के बीच प्यार हो गया. हम दोनों कई जगहों पर घूमने भी गये और हमारे बीच शारीरिक संबंध भी बन गया. हमने जब भी सागर से निकाह की बात की तो वह टालमटोल करता रहा. तीन अप्रैल को मैंने एक बार फिर सागर से निकाह करने की बात की, तो सागर ने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया. उसके बाद हमने उसके मोहल्ले के लोगों को इसकी जानकारी दी. मोहल्ले के लोगों ने पंचायती कराने का आश्वासन दिया. इसी बीच सागर का भाई आबिद फोन कर सेटलमेंट की बात करने लगा. इसके बाद जानकारी मिली कि सागर का निकाह चकाई में तय हो गया है. जब बुधवार को मैं अपने परिजनों के साथ सागर के घर पहुंची और शादी की बात की, तो सागर ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गयी कि सागर और उसके परिजनों ने मारपीट कर घायल दिया. युवती ने बताया कि मैं प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका हूं. सागर ने प्रेम संबंध के दौरान मुझसे करीब दो लाख रुपये भी ले लिये हैं. उन्होंने बताया कि मामले की सूचना झाझा थाना को दी गयी है. थानाध्यक्ष संजय सिंह ने जानकारी मिली है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है