जमुई. सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में मंगलवार को अपनी पोतोहू (बहू ) की प्रताड़ना से तंग आकर वृद्ध दंपती ने आत्महत्या करने के इरादे से जहरीला पदार्थ खा लिया. दंपती दौलतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मसुदन साव व उनकी पत्नी कमली देवी है. दोनों की तबीयत बिगड़ते देख आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद दंपती को पटना रेफर कर दिया, लेकिन उनके पास एक भी परिजन न रहने से दोनों सदर अस्पताल में ही जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. जानकारी के अनुसार, मसुदन साव व उनकी पत्नी कमली देवी को छह पुत्र हैं और सभी अपने परिवार के साथ दूसरे राज्यों में रहकर काम करते हैं. वृद्ध दंपती अपनी छोटी बहू के साथ दौलतपुर गांव में ही रहते हैं. छोटी बहू बात-बात पर अपने सास-ससुर के साथ गाली-ग्लौज व मारपीट भी कर रही थी. मंगलवार को भी उनकी बहू ने घरेलू बात को लेकर गाली-गलौज किया. इससे आहत होकर दोनों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. खबर लिखे जाने तक उनके कोई परिजन अस्पताल नहीं पहुंचे थे. इस कारण से उनका इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

