झाझा. थाना क्षेत्र के झाझा-सोनो मुख्य सड़क के राष्ट्रीय राजमार्ग 333 भलुआ गांव स्थित सड़क किनारे ई-रिक्शा को खड़ा कर लघु शंका कर रहे चालक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. उसे स्थानीय लोगों ने घायलावस्था में उठाकर उसे रेफर अस्पताल पहुंचाया व परिजन को सूचना दी. अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक ने जांच उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हथिया पंचायत की अलकजरा गांव निवासी नंदकिशोर यादव(43) के रूप में हुई है .घटना की सूचना घर वालों व ग्रामीणों को मिलने के बाद रेफरल अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गयी. घटना के बाद मृतक की पत्नी बेटी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. अस्पताल परिसर में मौजूद ग्रामीणों के बीच मातम पसर गया. घटना को लेकर मृतक के बड़े भाई दामोदर यादव ने बताया कि मृतक मेरा मंझला भाई है. वह ई-रिक्शा चलाकर अपने दो पुत्री और एक पुत्र सहित पूरे परिवार का भरण-पोषण करता था. हर रोज वह सुबह ही ई-रिक्शा लेकर निकल जाता था. लेकिन मंगलवार की सुबह करीबन 12 बजे वह ई-रिक्शा लेकर निकला और उसके साथ घटना हो गयी. घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया. इसके बाद एएसआई चंदन कुमार, गोविंद कुमार अस्पताल पहुंचा और मृतक के भाई से पूरी जानकारी लिया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर घटना को लेकर पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है