झाझा . दानापुर रेल मंडल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी बुधवार को विशेष सैलून से अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ झाझा पहुंचकर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. बन रहे एफओबी का निरीक्षण करते हुए अधीनस्थ अधिकारी व आइओडब्ल्यू से कहा कि नये एफओबी जाने वाले मार्ग को चौड़ा करके उसपर भी शेड लगा दें, ताकि एक तरफ रेलवे स्टाफ की जो बाइक है, उसका पार्किंग स्थल बन सके. इसके अलावे रेलयात्रियों को भी आवागमन में सुविधा मिलेगी. एफओबी के पास टिकट काउंटर बनाये जाने पर भी चर्चा की. डीआरएम ने रंनिग रूम के बगल में पुराने जर्जर जलमीनार को ध्वस्त करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने बालू डंपिंग यार्ड व अन्य रेलवे विभागों का भी निरीक्षण किया. डीआरएम ने कहा कि रेलवे की प्राथमिकता यह होती है कि रेलयात्रियों को सुविधा दी जाये. क्योंकि उनके द्वारा खरीदे गये टिकट से रेलवे को राजस्व मिलता है. प्रथम क्षेणी प्रतिक्षालय, कोच इंडिकेटर, प्लेटफार्म पर सुलभ शौचालय आदि का विकास की बात डीआरएम ने कही. रेलवे हाई स्कूल का बंद पड़े भवन को प्रशिक्षण केंद्र बनाये जाने के बाद भी प्रशिक्षण का कार्य नहीं होने पर उन्होंने कहा कि इस दिशा में पहल की जायेगी. मौके पर दानापुर के अधीनस्थ अधिकारी के साथ स्थानीय अधिकारी में एसएम रविकांत माथुरी, टीआइ रवि गुप्ता, आरपीएफ एसी हरिनारायण राम, आरपीरफ निरीक्षक अनिता कुमारी, आइओडब्ल्यू ओमप्रकाश, सीएचआइ गिरीश कुमार सिंह, पावर हाउस फोरमैन अनिल कुमार समेत दर्जनों अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है