20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरनाल जलाशय बनेगा हरित क्रांति की मिसाल

डीएम श्रीनवीन ने रविवार को सोनो प्रखंड के कटहराटौंड गांव के समीप बरनार नदी पर प्रस्तावित बरनार जलाशय योजना का स्थल निरीक्षण किया और योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

जमुई . डीएम श्रीनवीन ने रविवार को सोनो प्रखंड के कटहराटौंड गांव के समीप बरनार नदी पर प्रस्तावित बरनार जलाशय योजना का स्थल निरीक्षण किया और योजना के क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने कहा कि योजना के निर्माण से जिले के चार प्रखंड सोनो, झाझा, गिद्धौर और खैरा के लगभग 22,000 हेक्टेयर सूखाग्रस्त क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा से जोड़ा जायेगा.

बिहार का पहला कंक्रीट डैम होगा बरनार जलाशय

बरनार जलाशय योजना बिहार का पहला पूर्णतः कंक्रीट से बना डैम होगा. इसकी लंबाई करीब 285 मीटर और ऊंचाई 74 मीटर होगी. इस योजना में सिंचाई के लिए बिहार भूमिगत पाइपलाइन नियम 2011 के तहत पाइपलाइनों से पानी खेतों तक पहुंचाया जायेगा. यह तकनीक बिहार के लिए एक नई पहल होगी, जिससे न सिर्फ जल स्तर की गिरावट से राहत मिलेगी, बल्कि यह किसानों के लिए हरित क्रांति का वाहक भी बनेगा.

मुख्यमंत्री ने की थी घोषणा, मिली कैबिनेट स्वीकृति

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते 07 फरवरी को प्रगति यात्रा के दौरान इस योजना की समीक्षा कर नई डीपीआर बनाने की घोषणा की थी. बाद में 25 फरवरी को राज्य कैबिनेट से योजना को मंजूरी दी गई और जल संसाधन विभाग के पत्रांक 393 दिनांक 27 फरवरी 2025 द्वारा 2579.3785 करोड़ रुपया की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई.

चार दशक से ठप थी योजना, अब मिल रहा नया जीवन

बरनार जलाशय योजना की शुरुआत 1976 में हुई थी. 1988 में डैम निर्माण का काम मे. गैमन इंडिया को सौंपा गया था. लेकिन वन भूमि अपयोजन और अन्य तकनीकी कारणों से यह योजना 1991 से पूरी तरह बंद हो गई थी. अब एक बार फिर से यह योजना सरकार की प्राथमिकता में है और इसे जिले की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजना माना जा रहा है.

किसानों के लिए साबित होगी वरदान

योजना के पूर्ण होने पर न केवल किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्रीय जल स्तर भी सुधरेगा.अधिकारियों का मानना है कि यह योजना जमुई जिले के लिए सिंचाई के क्षेत्र में ऐतिहासिक बदलाव लाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel