जमुई . डीएम श्रीनवीन ने मंगलवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होने ने बहाली स्थल पर बने सभी स्टॉलों का भी अवलोकन किया और समग्र व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि बीते 26 मई से प्रारंभ हुई बहाली प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है. पुरुष अभ्यर्थियों की प्रक्रिया 9 जून तक पूरी हो चुकी है, जबकि महिला अभ्यर्थियों की प्रक्रिया 10 जून से 13 जून तक चलेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि दौड़ और शारीरिक परीक्षण संबंधित पदाधिकारियों की निगरानी में निष्पक्ष रूप से कराये जा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी पदाधिकारियों और दंडाधिकारियों को सतर्कता बरतने व ड्यूटी के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया. साथ ही किसी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. डीएम की इस पहल को लेकर बहाली प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों व आम लोगों में पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर विश्वास और उत्साह का माहौल देखा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

