जमुई. पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को श्रीनवीन कुमार ने मुख्यालय से सटे अगहरा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचकर सैकड़ों ग्रामीणों, सेविका-सहायिकाओं और मतदाताओं को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प दिलाया. साथ ही साथ डीएम ने “एक वोट एक पेड़ ” का संदेश देते हुए आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में फलदार आम का पौधा भी लगाया. इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत की, कविताएं सुनी और उनकी कल्पनाशीलता की सराहना की. कार्यक्रम स्थल पर मतदान जागरूकता को लेकर रंगोली के माध्यम से मतदान केंद्र पर दी जाने वाली सुविधाओं की झलक भी प्रस्तुत की गई. डीएम ने उपस्थित जनसमूह को मतदान से जुड़ी सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया. मौके पर उप विकास आयुक्त सुभाष मंडल, एसडीओ सौरव कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भानु प्रकाश, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी रश्मि रंजन सहित महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड व जिला समन्वयक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, आंगनबाड़ी के सेविका व सहायिका उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है