सीएम ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा, मानसून से पहले सभी तैयारी पूरी करने का आदेश प्रतिनिधि, जमुई प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभावित बाढ़ और सुखाड़ को लेकर जिलों के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. जानकारी देते हुए डीपीआओ भानु प्रकाश ने बताया कि बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा, एसपी मदन आनंद के साथ संबंधित सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में मुख्यमंत्री ने मानसून के पहले सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी जिला में आवश्यक दवा, पशु चिकित्सा सामग्री, ब्लीचिंग पाउडर, डायरिया व सांप-कुत्ता काटने की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने छोटी नदियों को जोड़ने, गाद हटाने एवं भू-जल स्तर पर नजर रखने पर विशेष जोर दिया. सीएम ने स्पष्ट कहा कि बाढ़ व सुखाड़ दोनों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारी अलर्ट मोड में रहें. बाढ़ आश्रय स्थल निर्माण में तेजी लायें. सामुदायिक रसोईघर की बेहतर व्यवस्था करें और प्रभावित परिवारों की सटीक पहचान सुनिश्चित करें. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान को मजबूती से लागू किया जाये और छतवर्षा जल संचयन को बढ़ावा दिया जाये. गर्मी व आगजनी की घटनाओं को देखते हुए सभी प्रकार की सतर्कता बरतने की बात कही। बैठक उपरांत जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा. मौके पर अपर समाहर्ता के साथ-साथ संबंधित विभागों के कार्यपालक पदाधिकारी व अभियंता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है