11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कबड्डी में मिशन संस्थान के बच्चों ने बाजी मारी

.रेलवे चंदवारी मैदान में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया.

झाझा .रेलवे चंदवारी मैदान में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अथितियों ने किया. मौके पर क्लब अध्यक्ष हरिनंदन प्रजापति ने कहा कि यह कार्यक्रम मेरा युवा भारत जमुई के निर्देशानुसार किया गया. कार्यक्रम में कबड्डी, बैडमिंटन, वॉलीबॉल तथा 100 मीटर का दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल तथा कप (ट्रॉफी) देकर पुरस्कृत किया गया. कबड्डी में द मिशन संस्थान के बच्चों ने बाजी मारी. बैडमिंटन तथा वॉलीबॉल में स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब के वालंटियर विजेता हुए. दौड़ प्रतियोगिता में बस स्टैंड के अभिषेक अव्वल रहे. मुख्य अतिथि प्रो राकेश पासवान ने कहा कि इस प्रकार का आयोजन युवाओं को मानसिक तथा शारीरिक रूप से मजबूती प्रदान करता है. मौके पर योग शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मन, विचार और व्यवहार को संयमित रखने के लिए खेलकूद बहुत आवश्यक है. खेलकूद योग का एक अभिन्न अंग है. जिससे लोग शारीरिक तथा मानसिक रूप से धनी बनते हैं. मौके पर सचिन कुमार यादव, नीतीश कुमार ,छोटू कुमार ,सरवन कुमार, सुभाष कुमार, रंजन कुमार, राहुल कुमार, सुमित कुमार ,सचिन कुमार, विकास कुमार, आयुष कुमार, सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार समेत दर्जनों खेलप्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel