सिमुलतला. सिमुलतला-झाझा मुख्य मार्ग के घोरपारण जंगल में सोमवार को एक कार हादसे का शिकार हो गयी. थाना क्षेत्र के धवठिया गांव से पटना लौट रही कार सामने से आ रही गाड़ी को साइड देने के दौरान असंतुलित होकर पलट गयी. कार में चार लोग सवार थे, जिनमें दो को मामूली चोट आयी जबकि दो पूरी तरह सुरक्षित रहे. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायल विकास कुमार और अमन कुमार ने बताया कि संकीर्ण मार्ग पर सामने से आ रही गाड़ी के कारण साइड लेने में अंदाजा नहीं लग पाया और वाहन सीधा नीचे पलट गयी. कार में रवि कुमार और शिवम कुमार भी सवार थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण इस तरह की परेशानी अक्सर होती है. घोरपारण गांव के पास पुलिया पर पानी का बहाव भी खतरा बना हुआ है. यह मार्ग फोर लेन के लिए प्रस्तावित है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

