गिद्धौर . प्रखंड क्षेत्र के कोल्हुआ पंचायत के सिमरिया गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है, इसे लेकर बुधवार को कलश शोभायात्रा निकाली गयी. इस धार्मिक यात्रा में 121 कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर क्षेत्र भ्रमण किया. उक्त कलश यात्रा कोल्हुआ पंचायत का भ्रमण करते हुए मुख्यमार्ग से होकर गिद्धौर दुर्गा मंदिर के निकट उलाय नदी पहुंच कर विद्धान पंडितों के देखरेख में मंत्रोच्चारण कर कलश में जल भर अनुष्ठान स्थल पहुंचकर शोभा यात्रा का सम्पन्न हुआ. इस शोभायात्रा के दौरान गाजा बाजा व ढोल नगाड़े की ध्वनि में भक्ति गीत एवं नारों से पूरा माहौल गुंजायमान हो गया. इस अवसर पर कथाव्यास नित्यानंद मिश्रा एवं उनकी टीम के मनोज मिश्रा अनमोल मिश्रा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि कलश यात्रा के बाद भागवत मंगलाचरण, सुगदेव जी का आगमन एवं बेदी पूजन के साथ भागवत कथा की शुरुआत कर दी गयी है, जो 30 अक्तूबर को ध्रुव सती कथा के साथ भंडारा के उपरांत संपन्न होगा. इस अनुष्ठान में आचार्य सच्चिदानंद मिश्रा, अनंत मिश्रा रहेंगे. वहीं मुख्य यजमान के रूप में कंचन मिश्रा जबकि यजमान अनमोल मिश्रा, अनंत मिश्रा, मनीष मिश्रा, विकास चंद्र झा, कन्हैया मिश्रा, राधेश्याम मोदी, विकास पासवान, विनोद रजक,मनोज रजक,सूरज रजक, पवन सिंह, वीरेंद्र चौधरी, हीरा मिश्रा, सुधांशु मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा सहित ग्रामीण ने श्रद्धाभाव के साथ भागवत कथा संचालन में अपना योगदान दे रहे हैं. इधर अनुष्ठान को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल व्याप्त है. वहीं इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरा इलाका भक्तिरस में सराबोर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

