चकाई. बिहार झारखंड की सीमा पर चकाई प्रखंड के सरौन बाजार में अवस्थित प्रसिद्ध सरौन काली मंदिर के वार्षिक पूजा आगामी 17 जून मंगलवार को होगी. सरौन काली मंदिर पूजा समिति के सदस्य धनंजय राय ने बताया कि इसके लिए पूजा समिति की ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. 10 जून मंगलवार से मंदिर में पूजा के लिए पाठ प्रारंभ हो जायेगा, जो अगले मंगलवार तक चलेगा. वहीं 17 जून को धूम-धाम एवं उत्साह के साथ मां की पूजा अर्चना की जायेगी. मालूम हो कि मां सरौन काली मंदिर की स्थापना लगभग दो सौ वर्ष पूर्व स्थानीय सरौन चरघरा निवासियों ने सरौन बाजार के बगल के मैदान में पूरे श्रद्धा एवं भक्ति भाव के साथ की थी. तब से लगातार हर वर्ष आषाढ़ माह में मां सरौन वाली काली की वार्षिक गमाली पूजा धूमधाम से की जाती रही है. इस मौके पर मां काली के पूजा अर्चना एवं दर्शन हेतु बड़ी संख्या में श्रद्धालु बिहार, झारखंड, बंगाल आदि राज्यों से आकर पूजा में भाग लेते हैं तथा मन्नत पूरा होने की खुशी में बकरे की बलि चढ़ाते हैं. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में दो दिवसीसीय मेला का आयोजन होता है जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां काली के पूजा अर्चना के उपरांत मेले का जमकर लुफ्त उठाते हैं. वहीं श्रद्धांलुओं के मनोरंजन हेतु मेला परिसर में कई प्रकार के समान रहता है. वहीं इस काली पूजा को संपन्न कराने हेतु पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ पुलिस प्रशासन की भारी व्यवस्था मंदिर एवं मेला परिसर में होती है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से समय रहते निपटा जा सके एवं मां काली की वार्षिक पूजा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है