झाझा . एसीएमओ डॉ अरविंद कुमार ने मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से रेफरल अस्पताल के पुराने भवन को तोड़ने के बाद अस्पताल परिसर में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संचालित हो रहे अस्पताल का निरीक्षण किया. वे अस्पताल में एलसीडीसी और टीकाकरण कार्य की जानकारी अस्पताल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह से ली. अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ओपीडी और लेबर रूम का निरीक्षण किया. उन्होंने क्षेत्र के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. एसीएमओ ने बताया कि रोगी कल्याण समिति में रुपये आवंटन के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति पटना को कहा जायेगा. कोविड के बढ़ते मामले पर अस्पताल में सुविधा से जुड़ी बातों पर उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल सहित हर प्रखंड के सरकारी अस्पताल में संसाधन अपने स्तर से मजबूत किया जा रहा है. रेफरल अस्पताल के पुराने भवन टूट जाने के कारण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बेड कोविड मरीजों के लिए बनाया गया. जांच के कीट पर उन्होंने कहा कि अबतक राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से कीट मुहैया नहीं कराया गया है. कीट मुहैया होने के बाद सरकारी आदेश पर कोविड जांच भी शुरू की जायेगी. मौके पर जिला स्वास्थ्य विभाग के अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है