जमुई. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) द्वारा आयोजित टर्म इंड परीक्षा 12 जून से प्रारंभ हो रही है. जानकारी देते हुए परीक्षा केंद्र 05177 एसएइ डिग्री महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक सह समन्वयक डॉ निरंजन कुमार दुबे ने बताया कि परीक्षा कदाचार मुक्त ढ़ंग से सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ली जायेगी. इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों को अपनी पहचान के तौर पर इग्नू के द्वारा जारी आईडी कार्ड और हॉल टिकट लाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि आईडी कार्ड और हॉल टिकट के बिना छात्रों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी और परीक्षा से वंचित कर दिया जायेगा. परीक्षा के शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त संचालन को लेकर एसएइ कॉलेज के प्राचार्य प्रो दयानंद प्रसाद गुप्ता के द्वारा भी सभी संबंधित शिक्षक व कर्मचारी को दिशा-निर्देश दिये हैं. इसके अतिरिक्त इग्नू के सहायक समन्वयक डॉ नंदकिशोर यादव, प्रो नकुल शाह और कॉलेज के सभी कर्मचारी इस परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन में योगदान देंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है