जमुई . समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी श्रीनवीन व पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद की संयुक्त अध्यक्षता में बकरीद पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखते हुए सौहार्द सुनिश्चित करना रहा. जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि इस वर्ष बकरीद पर्व सात जून से नौ जून तक मनाया जायेगा. पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद व चौकस रहेगा. अगर कोई शांति भंग करने का प्रयास किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधीक्षक एमके आनंद ने सभी पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जायेगी. किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों में पूर्व में हुए त्योहारों के अनुभव साझा किये और शांतिपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने का संकल्प लिया. उन्होंने अफवाहों से बचने और सामाजिक समरसता बनाए रखने पर जोर दिया. डीएम श्रीनवीन ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सामूहिक नमाज स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाये और किसी भी प्रकार की शरारत या अफवाह पर तत्परता से कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि भ्रामक खबरों का जांचोपरांत तत्काल खंडन करें और दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित हो. पुलिस अधीक्षक ने ट्रैफिक प्रभारी को निर्देश दिया कि पर्व के दौरान प्रमुख चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस को सक्रिय रखा जाये और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाये. बैठक में अपर समाहर्ता के साथ-साथ सभी दंडाधिकारी, बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है