12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं को दी गयी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड व केवाईपी की जानकारी

नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक, दो, तीन में शुक्रवार को आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया.

सिकंदरा. नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या एक, दो, तीन में शुक्रवार को आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के द्वारा शिविर का आयोजन किया गया. वार्ड संख्या एक में पार्षद अनीता देवी की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी दी गयी. वार्ड संख्या दो में पार्षद गोपाल कुमार व वार्ड संख्या तीन में पार्षद राजेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के सहायक प्रबंधक (योजना) सचिन कुमार के द्वारा आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के संबंध में उपस्थित छात्र-छात्राओं विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान निबंधन एवं परामार्श केंद्र के कर्मी मुकेश कुमार, मो हारून रशीद के द्वारा भी छात्र-छात्राओं को जानकारी दी गयी. छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया गया कि 20 से 25 आयु वर्ग के इंटर पास आवेदकों को रोजगार के तलाश हेतु मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत एक हजार रुपये प्रति माह दिए जाने का प्रावधान है. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज में मैट्रिक एवं इंटर का प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र है. अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में जमुई जिला का 18 वां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 20 वां एवं कुशल युवा कार्यक्रम में 25 वां स्थान है. योजना में लाभुकों के संख्या को बढ़ाने हेतु पंचायत स्तर पर शिविर लगाया जा रहा है. सरकार के द्वारा 15 से 25 साल आयु वर्ग के सभी आवेदकों को लाभ दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. युवाओं को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. शिविर के दौरान वार्ड संख्या एक में 23, वार्ड संख्या दो में 19, वार्ड संख्या 3 में 16 छात्र-छात्रा उपस्थित हुए. इस दौरान पार्षद प्रतिनिधि चंदन चौधरी, विशाल चौधरी, संजय लहेड़ी, रामप्रवेश महतो समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें