राज्य महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने किया उद्घाटन, बालक-बालिका वर्ग के बीच हुआ छह मुकाबला जमुई. मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में शनिवार को दो दिवसीय जूनियर बिहार स्टेट बालक व बालिका खो-खो चैंपियनशिप 2025-26 का भव्य शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का आयोजन खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार व जमुई जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खो-खो खेल टीम भावना और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी हैं. उन्होंने खिलाड़ियों से पूरी अनुशासन के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की. जिला खो-खो संघ के सचिव अनुराग कुमार सिंह, प्रतियोगिता के पहले दिन शनिवार को बालक व बालिका वर्ग में तीन-तीन मुकाबले हुए. बालिका वर्ग के पहले मैच में लखीसराय की टीम ने जमुई टीम को एक इनिंग और 12 अंकों से पराजित किया. दूसरे मैच में पूर्वी चंपारण की टीम ने दरभंगा की टीम को एक इनिंग और 7 अंकों से हराया. तीसरे मुकाबले में पश्चिमी चंपारण की टीम ने सारण की टीम को एक इनिंग और 14 अंकों से मात दी. वहीं बालक वर्ग के पहले मैच में गोपालगंज की टीम ने लखीसराय टीम को एक इनिंग और 10 अंकों से पराजित किया. दूसरे मैच में सारण की टीम ने जमुई टीम को एक इनिंग और 10 अंकों से हराया. तीसरे मुकाबले में पूर्वी चंपारण की टीम ने दरभंगा की टीम को एक इनिंग और 11 अंकों से पराजित किया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जायेगा. मौके पर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक मनोज कुमार सिन्हा, टीआर नारायण हेरिटेज स्कूल के प्राचार्य शैलेश कुमार झा, राजकमल कॉन्सेप्ट स्कूल के निदेशक सत्यानंद, जमुई जिला खो-खो संघ के उपाध्यक्ष वासुदेव प्रसाद केशरी, माउंट हेंब्रोन स्कूल खड़गपुर के निदेशक सीपी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन सिंह, लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष अमित केशरी, अविष्कार डायग्नोस्टिक के संचालक माही भालोटिया, मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह के साथ-साथ काफी संख्या में खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

