जमुई. जिले में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम ने ग्रामीण महिलाओं के जीवन में एक नई जागरूकता और आत्मविश्वास का संचार किया है. सोमवार को जिले के आठ प्रखंडों जमुई सदर, लक्ष्मीपुर प्रखंड, झाझा प्रखंड, सोनो प्रखंड, चकाई प्रखंड, खैरा प्रखंड, सिकंदरा प्रखंड और अलीगंज प्रखंड के 22 गांवों में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि महिला संवाद कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को सरकारी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना और उनकी समस्याओं को समझते हुए समाधान की दिशा में पहल करना रहा. बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर परिवहन, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्वरोजगार जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की.
सजग और मुखर हो रही महिलाएं
डीपीआरओ ने कार्यक्रम में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी यह दर्शा रही है कि वे अब अपने अधिकारों और जरूरतों को लेकर पहले से ज्यादा सजग, जागरूक और आत्मविश्वासी हो चुकी हैं. वे केवल समस्याएं नहीं गिना रहीं, बल्कि उनका व्यावहारिक समाधान भी सामने रख रही हैं.
प्रखंडों से आयीं अहम मांगें
खैरा प्रखंड: स्ट्रीट लाइट की मांग – महिलाओं ने रात्रि सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों और सड़कों पर सोलर लाइट लगाने की सामूहिक मांग रखी.
खैरा (जीतझिन्गोई): स्कूल-कॉलेजों में सैनिटरी नैपकिन मशीन लगाने की मांग सामने आयी.लक्ष्मीपुर (खिलार पंचायत): बच्चों के बौद्धिक और शारीरिक विकास के लिए खेल मैदान की मांग रखी गयी.
सोनो प्रखंड: महिला हेल्पलाइन सेंटर की स्थापना की आवश्यकता जतायी गयी.झाझा (सिमुलतला): स्थानीय महिलाओं ने सुरक्षित व सस्ती सरकारी परिवहन सेवा शुरू करने की बात रखी.
जीविका बनी महिलाओं की ताकत
सदर प्रखंड के अगहरा-बरबट्टा गाँव में आयोजित कार्यक्रम में डीपीएम जीविका, श्री संजय कुमार ने महिलाओं को जीविका से जुड़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने बताया कि जीविका के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं, और दीदी की रसोई, स्टिचिंग सेंटर जैसे रोजगार मिल रहे हैं.
महिला संवाद रथ बना कार्यक्रम की जान
गत 53 दिनों से जिले में भ्रमण कर रही महिला संवाद रथ महिलाओं तक ऑडियो-विजुअल माध्यमों से योजनाओं की जानकारी पहुँचा रही है. इसमें 45 मिनट की फिल्म के माध्यम से पोषाक योजना, साइकिल योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, जीविका, आरक्षण नीति आदि पर जानकारी दी जा रही है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया गया और सरकारी योजनाओं की जानकारी से युक्त लीफलेट्स भी वितरित किए गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

