18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शोकाकुल परिवार से मिले समाजसेवी, दिया सांत्वना

उत्तराखंड के देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे सोनो प्रखंड के भीठरा गांव निवासी आशीष कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार सहित ग्रामीण शोकाकुल है.

सोनो. उत्तराखंड के देहरादून में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे सोनो प्रखंड के भीठरा गांव निवासी आशीष कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से परिवार सहित ग्रामीण शोकाकुल है. लोग आशीष के परिवार के सदस्यों से मिलकर उन्हें सांत्वना दे रहे है. शनिवार को नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़ भी शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और दुख की इस घड़ी में परिवार के साथ खड़ा होने की बात कहीं. उन्होंने इस घटना की निष्पक्ष प्रशासनिक जांच कराने की मांग की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता दिलाने के लिए वह खुद पहल करेंगे. मृतक छात्र के पिता नंदकिशोर यादव ने बताया कि बेटे को बेहतर भविष्य देने के लिए मैंने बड़े अरमानों से उसे देहरादून भेजा था. अब सब कुछ खत्म हो गया. उन्होंने कहा कि जल्द ही बीडीओ से मिलकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कदम उठाएंगे. विदित हो कि दो दिन पहले आशीष कुमार का फंदे से झूलता शव देहरादून के किराए के कमरे में मिला था. घटना को आत्महत्या बताने की बात भी सामने आयी थी. आशीष देहरादून के तुलाज इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel