जमुई . जिले में अपार आइडी निर्माण कार्य में बरती जा रही ढिलाई को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नितेश कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हुई, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सकती है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा है कि पूर्व में प्रासंगिक पत्रों एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आहूत बैठकों में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को विशेष अभियान चलाकर अपार आइडी निर्माण कार्य को पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिये गये थे. इसके बावजूद अद्यतन स्थिति में जिले का औसत मात्र 55.39 प्रतिशत ही पाया गया है, जो अत्यंत चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि इससे यह स्पष्ट होता है कि अपार आइडी निर्माण कार्य को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. अधिकारियों एवं कर्मियों की लापरवाही और शिथिलता के कारण न केवल कार्य प्रभावित हो रहा है, बल्कि जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. डीपीओ ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि पत्र निर्गत होने की तिथि से दो दिनों के भीतर यह स्पष्ट करें कि अपार आईडी निर्माण में लापरवाही, शिथिलता एवं आदेश की अवहेलना के लिए उनके विरुद्ध वरीय पदाधिकारी को कार्रवाई की अनुशंसा क्यों न की जाए. साथ ही निर्देशित किया गया है कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर प्रखंडाधीन सभी विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत अपार आईडी निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाये. यदि किसी प्रखंड स्तरीय कर्मी अथवा प्रधानाध्यापक द्वारा कार्य में शिथिलता बरती जाती है तो उन्हें चिन्हित करते हुए स्पष्ट अनुशंसा के साथ उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाये. शिक्षा विभाग के इस सख्त रुख से जिले में अपार आईडी निर्माण कार्य में तेजी आने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

