खैरा . खैरा बाजार में मंगलवार दोपहर भीषण जाम लग गया, जिससे आम लोगों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. खैरा हाई स्कूल चौक से जमुई जाने वाले मुख्य मार्ग पर भगत पेट्रोल पंप तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. हालात इतने गंभीर हो गये कि दोनों ओर से आने-जाने वाले वाहन पूरी तरह थम गये. वहीं खैरा–सोनो मार्ग पर भी इंडेन गैस गोदाम तक गाड़ियों की कतारें देखने को मिलीं. बाजार में फंसे लोगों ने बताया कि लगभग ढाई घंटे तक सड़क पर एक इंच भी वाहन आगे नहीं बढ़ सके. कई एंबुलेंस और स्कूली वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ा जिससे स्थिति और भी मुश्किल हो गई. स्थानीय दुकानदारों और ग्रामीणों ने बताया कि खैरा बाजार में बढ़ते अतिक्रमण के कारण आए दिन ऐसी स्थिति पैदा हो जाती है. दोपहर बाद अचानक वाहनों की आवाजाही अधिक होने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कई वाहन चालक जाम में घंटों तक फंसे रहे. यात्रियों ने बताया कि जाम के कारण स्कूल बस और जरूरी काम से निकलने वाले लोग काफी देर तक परेशान होते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

