12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आज से छठ महापर्व शुरू, कई घाटों की नहीं हुई सफाई

लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है, परंतु प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का अभी तक सफाई नहीं हो पायी है.

चकाई . लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ आज से शुरू हो रहा है, परंतु प्रखंड क्षेत्र के कई छठ घाटों का अभी तक सफाई नहीं हो पाया है. लोगों में स्थानीय प्रशासन व जन प्रतिनिधि के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है. बताते चले की हर साल छठा महापर्व के पूर्व शांति समिति की बैठक हुआ करती थी. वहीं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया जाता था. मगर इस वर्ष छठ को लेकर प्रशासनग्की ओर से ऐसी कुछ भी तैयारी नही की गयी, जिस कारण अब तक छठ घाटों की साफ सफाई नही हो पायी है. नावा आहर, नगड़ी आहर, उधो आहर, पूर्णिया पोखर, पछियारी पोखर, महथा पोखर, कदमा आहर सहित दर्जनों छठ घाटों की साफ-सफाई होना बहुत ही आवश्यक है. वहीं प्रशासन की उदासीनता के कारण सभी पूजा समिति के सदस्य उहापोह की स्थिति में हैं. उनका कहना है कि पूर्व की तरह पुलिस प्रशासन की और से कुछ आर्थिक सहयोग मिल जाता तो साफ सफाई क़र लेते. वहीं कई छठ घाटों की साफ सफाई का काम स्थानीय ग्रामीणों एवं पूजा समितियों द्वारा आपस में चंदा क़र एवं श्रम दान क़र किया जा रहा है. वहीं इस बारे में पूछे जाने पर चकाई मुखिया अनिता देवी ने कहा कि इसके लिए तो कोई फंड ऊपर से मिलता नही है इसलिए स्थानीय ग्रामीण एवं छठ पूजा समिति के सदस्य आपस में मिल जुलकर घाट की सफाई करें हमसे भी जो संभव होगा सहयोग करूंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel