गिद्धौर. गिद्धौर निवासी कवि सह पत्रकार प्रभात सरसिज का सोमवार को पटना में निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनका अंतिम संस्कार दीघा घाट, पटना में उनके बड़े पुत्र अभिषेक कुमार सिन्हा ने किया. उनके निधन पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह और झाझा विधायक दामोदर रावत सहित जिलेभर के साहित्यप्रेमियों और समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया. विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन जिले के साहित्यिक युग का अंत है. वे अपनी रचनाओं और विचारों से सदैव हमारे बीच जीवित रहेंगे. प्रभात सरसिज उर्फ प्रभात कुमार सिन्हा का जन्म 29 सितंबर 1949 को गिद्धौर में हुआ था. नौंवी कक्षा में ही उनकी पहली कहानी प्रकाशित हुई थी. उन्होंने हिंदी में एमए किया और आकाशवाणी के साथ भी कार्य किया. वे जेपी आंदोलन के सक्रिय सदस्य रहे, और सामाजिक-शैक्षणिक विकास के लिए उन्होंने कई संस्थानों की स्थापना की. उनके निधन से जिले भर में शोक की लहर है. साहित्य और संघर्ष से भरा उनका जीवन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

